कार्यक्रम 14 अगस्त तक चलेगा, जिसमें देशभर से आई उत्कृष्ट कलात्मक प्रतिभाएँ भाग लेंगी।
रायपुर। शहर में सांस्कृतिक रंगों से सजे चार दिवसीय झूम तराना महोत्सव का शुभारंभ 11 अगस्त 2025 को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में अत्यंत गरिमामय वातावरण में हुआ। यह महोत्सव कृष्णा कॉलेज ऑफ म्यूजिक, डांस एंड फाइन आर्ट्स, भारत विकास परिषद एवं लिटिल जीनियस एकेडमिक काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम 14 अगस्त तक चलेगा, जिसमें देशभर से आई उत्कृष्ट कलात्मक प्रतिभाएँ भाग लेंगी।


महोत्सव का विधिवत उद्घाटन इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. लवली शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के मुख्य शाखा अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्रा, संकल्प शाखा अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल तथा कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना की प्राचार्य डॉ. अर्चना मिश्रा सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रथम दिवस पर सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं ओपन वर्ग में गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। सबसे छोटी प्रतिभागी मात्र 3 वर्ष की थी। शास्त्रीय गायन की इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन श्री लालाराम लुनिया (प्रोफेसर, शासकीय दिव्यांग विद्यालय, माना कैंप) ने किया।
कार्यक्रम में कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना, कृष्ण किड्स एकेडमी टाटीबंध एवं चौबे कॉलोनी, लिटिल जीनियस वर्ल्ड स्कूल मोवा व कोटा सहित कई संस्थानों के बच्चों ने भाग लिया।

इस अवसर पर कला, संगीत एवं नृत्य के क्षेत्र में योगदान देने वाले 100 से अधिक गुरुओं का सम्मान किया गया, जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग एवं अंबिकापुर के शिक्षक शामिल रहे।
महोत्सव में भारत विकास परिषद्, नरेंद्र मोदी विचार मंच, महिला प्रकोष्ठ, कृषि प्रकोष्ठ, एनजीओ प्रकोष्ठ आदि के पदाधिकारियों सहित अनेक अतिथि, शिक्षक, एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आगामी दिनों में महोत्सव में शास्त्रीय नृत्य, उप-शास्त्रीय गायन, नाट्य एवं ललित कला की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का उत्सव मनाएगी और उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगी।






