Featuredअपडेटजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरप्रादेशिक-जिलासमाचार

कवर्धा जंक्शन ग्रुप’ की अनूठी पहल से अब 30 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

छत्तीसगढ (कवर्धा)। महंगाई के दौर में आमतौर पर आप होटल में खाना खाने के लिए परिवार के साथ जाते है। तो वहां पर आपको कम से कम 100-500 रुपये में डाईट मिलती है। हालांकि इतने रुपये में भी स्वाद कैसा होगा, उसकी कोई जवाबदेही होटल वालों की नहीं होती है। इन सभी चिंताओं से मुक्त और घर जैसा खाना खाने के लिए आज हम आपको छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में ले चल रहे है।

जहां पर एक समूह के सदस्यों ने ‘श्रीराम रसोई सेवा समिति’ के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन कराने का बीड़ा उठाया है। जहां आपको मात्र 30 रुपये में भरपेट खाना खिलाया जाता है। समिति के सदस्यों ने बताया कि रसोई का संचालन सोमवार से शनिवार तक किया जाएगा। हर दिन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक जरूरतमंदों को भोजन कराया जाएगा। एक दिन में लगभग 200 से 250 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, और अगर संख्या बढ़ती है, तो अतिरिक्त लोगों के लिए भी प्रबंध किया जाएगा।


समाज सेवी कर रहे खुलकर सपोर्ट
30 रुपये में भरपेट भोजन, क्या है खास? : महज 30 रुपये में एक थाली में चावल, दाल, सब्जी, रोटी और अचार उपलब्ध होगा। कवर्धा के भारत माता चौक के पास स्थित पौनी पसारी में यह रसोई तीन अक्टूबर अर्थात नवरात्र के शुभ अवसर पर शुरू की जा रही है। समिति का उद्देश्य है कि किसी भी भूखे को पेट भरने के लिए तरसना न पड़े, और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए समाजसेवी खुलकर सहयोग कर रहे हैं। नवरात्र के पहले दिन, यानी तीन अक्टूबर से श्रीराम रसोई की शुरुआत की जाएगी। इस रसोई का संचालन समाजसेवी संगठन द्वारा किया जा रहा है।

गरीबों और जरूरतमंदों को सहायता मिलेगी
श्रीराम रसोई सेवा समिति का यह कदम समाज में एक सकारात्मक संदेश देने वाला है। समाजसेवियों का कहना है कि इस तरह के प्रयासों से न केवल गरीबों और जरूरतमंदों को सहायता मिलेगी, बल्कि समाज में सेवा भावना को भी बढ़ावा मिलेगा। इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी लोग इसे एक पवित्र और नेक कार्य मानते हैं। ऐसे प्रयासों से गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता की जा सकती है। इस अनूठी पहल से जहां एक ओर भूखों को भोजन मिलेगा, वहीं दूसरी ओर समाज में सेवा और मानवता का प्रसार होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *