अपडेटजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरप्रादेशिक-जिलासमाचार

स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर नवाचार के साथ महिलाएं बने आत्मनिर्भर: सीईओ कुमार बिश्वरंजन

बिहान योजना के तहत उद्यम मीट 2025 कार्यशाला का आयोजन, 200 महिला उद्यमियों ने लिया भाग

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व जिला कलेक्टर डा गौरव कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में जिपं रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन में सोमवार को महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की गई।

उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचाएंरायपुर के सेरीखेड़ी स्थित सीएमटीसी परिसर में उद्यम मीट 2025 कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बिहान योजना से जुड़ी 200 महिला उद्यमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिपं सीईओ सहित अन्य संस्थान के प्रतिनिधियों ने आयोजन के दौरान महिलाओं को प्रोत्साहित किया कि वे आत्मनिर्भर बनें, स्थानीय संसाधनों का बेहतर उपयोग कर नवाचार करें, और अपने उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचाएं।

कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना
इस कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, नवाचार आधारित उद्यम स्थापित करना और उनके उत्पादों को बाजार से जोड़ने के लिए सरकारी व निजी संस्थानों से सहयोग प्रदान करना रहा।

भीतर छिपी उद्यम शक्ति को पहचानने का मंच
कुमार बिश्वरंजन ने कहा, बिहान योजना के माध्यम से हम महिलाओं को केवल रोजगार नहीं, बल्कि नेतृत्व और उद्यमिता का मंच प्रदान कर रहे हैं। यह मीट महिलाओं के भीतर छिपी उद्यम शक्ति को पहचानने और उसे राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

संस्थानों की सहभागिता इस प्रकार रही
कृषि एवं एलाइड गतिविधियों के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से प्रो. हुलास पाठक (प्रमुख, कृषि व्यवसाय एवं ग्रामीण प्रबंधन विभाग)।

1) कृषि एवं एलाइड गतिविधि के लिए IGKV से कृषि ब्यवसाय एवं ग्रामीण प्रबन्धन बिभाग प्रमुख के प्रोफेसर हुलास पाठक ,बैंकिंग योजना हेतु RBI से सत्यम कुमार, LDM, BOB रायपुर ,PMFME एवं PMEGP योजना हेतु GM ,DIC रायपुर।
2) गवर्नमेंट इ-पोर्टल पर उत्पादों को ऑनबोर्ड करने हेतु – ONDC के विषय विशेषज्ञ रजत जी , आन लाइन मार्केटिंग एक्सपर्ट अविशा नामदेव।
3) मणिकसतु एग्रो प्रा.लि. कालाहांडी ओड़िसा , रिलायंस रिटेल लि. एवं अन्य प्राइवेट संस्थाओं के साथ उद्यमियों का लिंकेजेस कराया गया।