अपडेटएजुकेशनजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरसमाचार

मैं और मेरा छत्तीसगढ़ 2047 विषय पर लिखे निबंध, जीते 3100 रुपए तक के नगद पुरस्कार

हस्तलिखित निबंधों के लिए 31 अगस्त तक प्रविष्टियां आमंत्रित। विजेताओं को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र

रायपुर। नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी, रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा मैं और मेरा छत्तीसगढ़ 2047 विषय पर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देशानुसार निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस रचनात्मक प्रतियोगिता में नालंदा परिसर, सेन्ट्रल लाइब्रेरी एवं तक्षशिला लाइब्रेरी के वर्तमान व पूर्व सदस्य भाग ले सकते हैं।

केवल हस्तलिखित निबंध ही मान्य होंगे
प्रतियोगिता का उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य के भविष्य की कल्पना, विकास की दिशा, और व्यक्तिगत योगदान को रचनात्मक अभिव्यक्ति देना है। निबंध अधिकतम 750 शब्दों में हिन्दी, छत्तीसगढ़ी अथवा अंग्रेज़ी में लिखे जा सकते हैं। केवल हस्तलिखित निबंध ही मान्य होंगे; टाइप किए गए निबंधों को शामिल नहीं किया जाएगा।

नोडल अधिकारी केदार पटेल

युवाओं को अपनी माटी, संस्कृति से जोड़ने का प्रयास
नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी के नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रदेश के युवाओं को अपनी माटी, संस्कृति, और भविष्य की कल्पना से जोड़ने का एक रचनात्मक प्रयास है। उन्होंने अधिक से अधिक सदस्यों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

निबंध जमा करने की अंतिम तिथि
31 अगस्त 2025, सायं 5:30 बजे तक प्रतिभागी अपना निबंध बंद लिफाफे में नालंदा परिसर / सेन्ट्रल लाइब्रेरी / तक्षशिला लाइब्रेरी में संबंधित लाइब्रेरियन के पास जमा कर सकते हैं। निबंध के अंत में प्रतिभागी का नाम, लाइब्रेरी आईडी क्रमांक एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अंकित होना चाहिए। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी द्वारा प्रतियोगिता के नियमों एवं निर्णयों को अंतिम एवं सर्वमान्य माना जाएगा।

पुरस्कार विवरण
प्रथम पुरस्कार 3100
द्वितीय पुरस्कार 2100
तृतीय पुरस्कार1100
सांत्वना पुरस्कार (चतुर्थ, पंचम एवं षष्टम स्थान): 501-501

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *