टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने डीलर
रायपुर। टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने डीलर जायका आटोमोबाइल्स एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ने 14 जून को फाडा के नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड जीतने के बाद 15 जून को दिल्ली में आयोजित टाटा मोटर्स के नेशनल डीलर कांफ्रेंस में हैवी कमर्शियल व्हीकल्स ट्रक-कंस्ट्रक में शानदार मार्केटशेयर नेशनल अवार्ड जीता है। इस अवसर पर जायका ग्रुप के चेयरमैन प्रफुल्ल के. काले(कुमार काले) ने टाटा मोटर्स लिमिटेड के अध्यक्ष गिरीश वाघ से पुरस्कार प्राप्त किया। जायका आटोमोबाइल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित काले ने पुरस्कार का श्रेय जायका के सीनियर सेल्स जीएम सुशील त्रिपाठी व उनकी पूरी सेल्स टीम को दिया।