सरकार ने प्रमोशनल और अन्य सेवा काल के लिए आवंटित की नई सीरीज, जल्द शुरू होगा अमल
डेस्क : आने वाले समय में आप नंबर देखकर पहचान जाएंगे की यह प्रमोशन काल है या किसी सेवा से संबंधित है। दरअसल, सरकार ने प्रमोशनल और अन्य सेवा काल के लिए नई नंबर सीरीज आवंटित की है। प्रमोशन काल के लिए 140 से शुरू होने वाले नंबरों की सीरीज दी गई है। वहीं, अन्य सेवाओं के लिए 160 से शुरू होने वाले नंबरों की सीरीज जारी की गई है। अभी प्रमोशनल या अन्य सेवा काल भी सामान्य नंबर से किए जाते हैं और यूजर्स नहीं चाहते हुए भी इस प्रकार के काल को उठाने के लिए मजबूर होता है।
लागू करने को अंतिम रूप दे रही हैं
सेलुलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआइ) के महानिदेशक एसपी कोचर के मुताबिक, सभी टेलीकाम कंपनियां टेक्नोलाजी पार्टनर के साथ इसे लागू करने को अंतिम रूप दे रही हैं। टेलीकाम कंपनियां इस दिशा में भी काम कर रही है कि बिना यूजर्स की मंजूरी के किसी प्रकार के कमर्शियल या बिजनेस मैसेज या काल नहीं भेजा जाए। इसके लिए बैंक, वित्तीय संस्थानों, रियल एस्टेट एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। गैर पंजीकृत टेलीमार्केटर्स की तरफ से परेशान करने वाले काल को रोकने के लिए अभी हाल ही में उपभोक्ता मामले के मंत्रालय ने एक कमेटी बनाई है। सीओएआइ एवं इसके सदस्य भी इस कमेटी से जुड़े हैं। यह कमेटी उपभोक्ता सुरक्षा कानून के तहत अनचाहे कमर्शियल काल पर लगाम के लिए एक दिशा निर्देश तैयार करेगी