ताजा खबरFeaturedअपडेटसमाचारसमाज

नवरात्र 2025: मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर लाएंगी शुभ संकेत, 10 दिनों तक बरसेगी कृपा

22 सितंबर से शुरू होगा शुभ नवरात्र, एक अतिरिक्त दिन तक होगी मां दुर्गा की आराधना

रायपुर। शारदीय नवरात्र की शुरुआत सोमवार 22 सितंबर से शुरू हो रहा है। जोकि इस बार कई शुभ संयोगों बन रहे है। जिससे इसे अत्यंत विशेष और फलदायक बना रहा है। आमतौर पर नवरात्र नौ दिनों का होता है, लेकिन इस बार यह उत्सव दस दिन तक चलेगा, जो एक दुर्लभ योग है।

कथावाचक पंडित श्याम जी महाराज

चतुर्थी तिथि दो दिन पड़ रहीं
कथावाचक पंडित श्याम जी महाराज ने बताया कि विजयादशमी 2 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस बार चतुर्थी तिथि दो दिन 25 और 26 सितंबर को पड़ने के कारण एक अतिरिक्त दिन मां दुर्गा की उपासना का अवसर मिलेगा। यह संयोग वर्ष 2022 में भी बना था।
श्रद्धालुओं के लिए यह विशेष अवसर
ज्योतिषीय परंपरा के अनुसार, जब शारदीय नवरात्रि की शुरुआत सोमवार के दिन होती है, तब देवी दुर्गा गज (हाथी) पर सवार होकर पृथ्वी पर आती हैं। गज की सवारी अत्यंत शुभ मानी जाती है, जो वर्षा, हरियाली, समृद्धि और ऐश्वर्य का प्रतीक है। यह संकेत करता है कि आने वाला समय कृषि, अर्थव्यवस्था और सामाजिक समृद्धि के लिए अनुकूल रहेगा।

यह संयोग हर बार नहीं आता
गज पर माता का आगमन इस बात का संकेत है कि इस वर्ष प्रकृति प्रसन्न है और जल, अन्न और धन की प्रचुरता रहेगी। श्रद्धालुओं के लिए यह विशेष अवसर है कि वे इस नवरात्रि शक्ति की उपासना कर घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि का आह्वान करें। यह संयोग हर बार नहीं आता।
श्रद्धालुओं को एक अतिरिक्त उपासना दिवस मिलेगा
इस नवरात्र में हस्त नक्षत्र और शुक्ल योग जैसे अत्यंत शुभ संयोग बन रहे हैं, जो धार्मिक अनुष्ठानों, साधना, गृहकल्याण और कृषि कार्यों के लिए उत्तम हैं। चतुर्थी तिथि दो दिन पड़ने से श्रद्धालुओं को एक अतिरिक्त उपासना दिवस मिलेगा, जिससे साधना का प्रभाव और भी अधिक शक्तिशाली होगा। यह नवरात्र केवल पर्व नहीं, बल्किआध्यात्मिक उन्नति और जीवन में सकारात्मक बदलाव का अवसर है। सभी श्रद्धालु इस विशेष समय का लाभ अवश्य लें।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts