ताजा खबरअपडेटएजुकेशनजागरूक करने जैसे कार्यदिल्लीसमाचार

हिंदी एक सुंदर भाषा है, इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें” – रामायण धर द्विवेदी

SAI द्वारा ‘हिंदी पखवाड़ा’ का आयोजन, राजभाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

नई दिल्ली: युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अधीन कार्यरत भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा ‘हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य में ‘हिंदी पखवाड़ा’ का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 16 से 29 सितंबर तक देशभर में मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों को हिंदी के अधिकाधिक उपयोग के लिए प्रेरित करना है।

पखवाड़े की शुरुआत खेल सचिव हरि रंजन राव, SAI उपमहानिदेशक मयंक श्रीवास्तव और सचिव विष्णु कांत तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। प्रसिद्ध कवि रामायण धर द्विवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और अपनी कविताओं से सभी को भाव-विभोर किया। कवि द्विवेदी ने कहा, “हिंदी एक अत्यंत सुंदर भाषा है, मैं सभी से अनुरोध करता हूँ कि वे इसे अपनी दिनचर्या में अपनाएं।”

पहले दिन कविता पाठ और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजक SAI की राजभाषा प्रमुख गीता पराशर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। यह आयोजन SAI के 12 क्षेत्रीय केंद्रों, 23 नेशनल सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस, 1040 खेलो इंडिया केंद्रों, और 69 प्रशिक्षण केंद्रों सहित खेलो इंडिया की अकादमियों में किया जा रहा है। पखवाड़े में कहानी लेखन कार्यशाला, श्रुतलेखन, चित्रकला प्रदर्शनी और Fit India Mission के साथ साइक्लोथॉन जैसी गतिविधियाँ भी शामिल हैं।

https://pakavo.in/
समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts