रायपुर अब विश्वस्तरीय चिकित्सा शिक्षा का केंद्र बन रहा है।”
रायपुर, 26 अक्टूबर 2025: रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल द्वारा इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन (ISCCM) – रायपुर चैप्टर के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय क्रिटिकॉन रायपुर 2025 सम्मेलन का आज सफल समापन हुआ। इस मेगा इवेंट ने रायपुर को क्रिटिकल केयर शिक्षा और नवाचार के एक प्रमुख केंद्र के रूप में नई पहचान दिलाई।
देशभर से आए 1000 से अधिक प्रतिनिधियों और 45+ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने इस आयोजन में भाग लिया। सम्मेलन में सेप्सिस मैनेजमेंट, साइटोकाइन स्टॉर्म, आईसीयू कार्डियक डिसऑर्डर्स, इम्यूनोकॉम्प्रोमाइज्ड मरीजों में निमोनिया, और वेंटिलेशन तकनीकों जैसे विषयों पर चर्चा हुई। नीदरलैंड्स के डॉ. मार्कस जे. शुल्ट्ज़ और इटली के डॉ. क्विरीनो पियाचेवोली जैसे अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने भी अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सिद्धार्थ तामसकर, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. शमीक दवे, और डॉ. अब्बास नक़वी ने किया। समापन सत्र में डॉ. विशाल कुमार ने वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मैनेजिंग एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने कहा — “क्रिटिकॉन रायपुर 2025 न केवल सीखने का मंच है बल्कि क्रिटिकल केयर में नवाचार और सहयोग का प्रतीक भी है। रायपुर अब विश्वस्तरीय चिकित्सा शिक्षा का केंद्र बन रहा है।” कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहर के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली “द पावर ऑफ 3” का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित रहे।






