Featuredअपडेटअहमदाबादउद्योगपतियों की कहानीताजा खबरविज्ञापनव्यापारसमाचारसाक्षात्कार

vyavasaykhabar.com: उद्योगपति श्री पन्नालाल जायसवाल जी को 81वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई

अहमदाबाद। उद्योगपति श्री पन्नालाल जायसवाल (बाबूजी) को 81वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई के साथ शुभकामनाएं। अहमदाबाद के रहवासी और उत्तरप्रदेश के जौनपुर की धरती में 11 नवंबर को पैदा हुए श्री पन्नालाल जी के जीवन का शुरुआती संघर्ष लगभग चालीस वर्ष पहले मुंबई के एक पान की दुकान में बतौर पान लगाने वाले के तौर पर शुरू हुई थी। बचपन से कुछ नया और कारोबार करने की सोच ने उन्हे टबेको सहित कई कारोबार में सफलता दी। उनके जीवन पर बायोग्राफी लेखन कर चुके लेखक पंकज दुबे बताते है कि पन्नालाल जी सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए थे, लेकिन कई घंटो तक की लगातार मेहनत और उनके शांत प्रिय व मिलनसार स्वभाव ने उन्हे कारोबार से लेकर जायसवाल समाज की पहली लाइन में बैठने का स्थान दिया। सदैव जरूरतमंदों की मददगार रहे पन्नालाल जी आज वह अहमदाबाद में उद्योगपति के साथ ही अखिल भारतीय जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा के अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय सरंक्षक के तौर पर जायसवाल समाज को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे है। कारोबार से लेकर जन्मस्थली तक आपने बहुत विकास किया है। जिसका ना तो कोई उन्हे घमंड है और ना ही किसी से कोई प्रतिस्पर्धा । मां अंबे के परम भक्त, जन्म देने वाली माता कौशल्या देवी के दुलारे रहे श्री पन्नालाल जी बच्चों के लिए रोल माडल पिता है, तो नातिन और पोते के लिए दोस्त। जिनकी अनूठी बाते चंद्र लाइनों में बयां नहीं की जा सकती है। हालांकि बहुत सी बाते बायोग्राफी में दी गई है, जिसे पढने के बाद यही प्रतीत होता है कि सभी को एक साथ लेकर चलने की आपकी सोच काबिले तारीफ है। किसी के लिए उद्योगपति, चाचा, बाबूजी, सबसे अच्छे पिता के तौर पर संबोधित हो रहे श्री पन्नालाल जी को vyavasaykhabar.com व्यवसाय खबर डाट काम की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आप सदा इसी तरह से मुस्कराते, निरोग और जीवन में तरक्की करते रहे यही भगवान से मंगलकामना है।

उद्योगपति श्री मदनलाल जायसवाल श्री पन्नालाल जी को बधाई देते हुए

समाज के बहुत ही आदरणीय व्यक्तित्व हैं: मदनलाल जायसवाल
आदरणीय बडे भाई साहब श्री पन्नालाल जायसवाल जी हमारे समाज के बहुत ही आदरणीय व्यक्तित्व हैं। मैं उनका बड़ा सम्मान करता हूं। मैं उन्हें अपना अग्रज मानता हूं।समाज के विकास की बात हो या परिवरिक निर्णय लेने जैसे विषयों पर सदैव उनकी सलाह लेता हूं। 81वे जन्मदिन पर पूरे जायसवाल समाज की तरफ से उन्हे बधाई देते हुए उनके मंगलमय की कामना करता हूं।

सदैव मुस्कारते मिलते है चाचा जी: अमरचंद जायसवाल
चाचा पन्नालाल जी बहुत ही अच्छे और सुलझे व्यक्ति है। पिता के तौर उन्होने सदैव मुझे स्नेह के साथ मार्गदर्शन किया है। आज मै जो कुछ भी उन्हीं के बदौलत हूं। पन्नालालजी जायसवाल परिवार के ऐसे अग्रज हैं, जिनका सदैव मार्गदर्शन हर किसी को मिल रहा है। यह प्रेम और आशीर्वाद सदैव बना रहे, हम सभी परिवार के लोग भगवान से यही कामना करते है। चाचा जी को हमारे पूरे परिवार की तरफ से 81वां जन्मदिन मुबारक हो।

I wish him very Healthy Life, He is a role model for all of us, we follow his guidelines and we need his blessings now and forever. I have never seen such a personality, so humble, so helpful. He is gems of the person. Love u from the bottom of my Heart. Happy wala Happy Birthday to the Legend Personality 🥳🎂🥳 from sajal jain delhi


पापा आप हम सभी के रोल माडल है: चंदन जायसवाल
कहते है ना माता-पिता के बगैर जीवन अधूरा होता है। ठीक उसी तरह से पूरे परिवार के लिए पापा हम सभी के आदर्श है। एक रोल माडल है, जिनके संरक्षण में हम सभी आगे बढ़ रहे है। पापा को 81वें जन्मदिन की खूब बधाई, आप सदैव इसी तरह से मुस्कारते और हम सभी के बीच अपना प्यार बांटते रहे। लव यू…

पापा को जन्मदिन की ढेरो बधाई : मंदन जायसवाल
पापा के लिए बस यही कहूंगा कि यह दिन हर बार आए, सौ-सौ बार आए । पापा के चेहरे पर सदैव बनी रहे खुशियां । पापा जी को 81वां जन्मदिन की बधाई।

बाबू जी आपके जीवन में अपार खुशियां आये: पंकज दुबे
बाबू जी आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएं और अपार खुशियां लेकर आये! 81वे जन्मदिन पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे। आप और आपका परिवार जीवन में सदैव खुशहाल और तरक्की के मार्ग पर अग्रसर रहे ।

जन्मदिन पर गांव में भी मनाई जाती है खुशियां
अक्सर बदले दौर में लोग बड़ी सफलता पाने के बाद गांव, दोस्तों आदि को भूल जाते है, लेकिन आपने किसी को नहीं भूला। कारोबार के साथ हो या अपने बचपन का कोई मित्र, सदैव उनके जरूरतों में काम आए। जिससे आज भी आपके गांव में जन्मदिन पर केट, सुंदरकांड जैसे धामिर्क आयोजन कर आपके सुखमय जीवन और तरक्की के लिए कामना की जाती है। कौसल्या देवी जायसवाल कालेज के प्रबंधक श्री रमाशंकर सिंह कहते है सेठ जी का व्यक्तिव बहुत अनूठा है। 81वें जन्मदिन के अवसर पर चाचा जी को बधाई।

2 Comments

  1. Sajal Jain says:

    Happy Birthday Uncle ji, Stay Healthy Stay Blessed

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *