शक्ति साधना यज्ञ नौ लाख नवार्ण मंत्रों की आहुति 30 जनवरी से होगी शुरू
प्रयागराज।। ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे ।। श्री श्री १००८ जगद्गुरू आगमाचार्य श्रीपीठम् पीठाधीश्वर तंत्रिक योगी रमेश जी महाराज द्वारा विश्व में होने वाले एकमात्र गुप्त नवरात्रि शक्ति साधना यज्ञ नौ लाख नवार्ण मंत्रों की आहुति 30 जनवरी से सात फरवरी, 2025 रात्रि आठ बजे से प्रातः चार बजे तक यज्ञ आयोजित किया गया। जिसमें शामिल होने के लिए पहले संबंधित नंबर पर संपर्क करना होगा। https://www.youtube.com/watch?v=hdhcPeuSoZA
इस साधना से क्या होगा लाभ
तंत्रिक योगी रमेश जी महाराज ने vyavasaykhabar.com से चर्चा करते हुए कहा कि कुम्भ मेला, मोरी मार्ग, नये रेलवे पुल के बगल, गंगा तट के पास, प्रयागराज में गुप्त नवरात्रि शक्ति साधना यज्ञ नौ लाख नवार्ण मंत्रों की आहुति दी जाएगी। यह साधना सभी मनोकामनाओ को पूर्ण करती है, सभी प्रकार के समस्याओं को समाप्त कर तनाव से मुक्त करती है, इस साधना से महालक्ष्मी प्रसन्न होकर धन की वर्षा करती है, इस साधना से शत्रु पराजित होते है, अरोग्य प्राप्त होता है । इस साधना के अनन्त लाभ है। जिससे कईयों का लाभ के साथ जीवन में तरक्की मिली है।
देश-विदेश से शामिल होते है साधक
हर बार की तरह ही बारह वर्ष के बाद 13 जनवरी से आयोजित हो रहे दिव्य महाकुंभ में देश-दुनियाभर से करोड़ो भक्त शामिल होंगे। वहीं इस धार्मिक आयोजन में कई ऐसे भी भक्तगण शामिल होते है, जो विभिन्न तरह की परेशानियों से परेशान है। जिसका वह निराकरण चाहते है। जोकि गुप्त नवरात्रि शक्ति साधना यज्ञ के माध्यम से निराकरण की जा रही है।